कांग्रेस जिला मुख्यालय पर नगर पालिका की चुनावी तैयारी बैठक हुई सम्पन्न
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। नगर पालिका चुनाव फतेह करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जनपद प्रभारी एवं प्रदेश सचिव अनीश खान की मौजूदगी व जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित तैयारी बैठक में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका चेयरमैन पद की ताल ठोक रहे वरुण मिश्रा व जीशान अहमद एवं योगेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने तैयारी बैठक में अपने अपने विचार रखे। वहीं तैयारी बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि नगर पालिका चुनाव चेयरमैन पद के प्रत्याशियों की सूची आगे प्रेषित कर दी गई है। अब शीर्ष नेतृत्व तय करेगा की चेयरमैन के पद का प्रत्याशी किसे बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चेयरमैन पद का प्रत्याशी किसी को भी बनाया जाए हमें और आपको एकजुट होकर उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उसकी मदद करनी होगी और पार्टी को मजबूती प्रदान करनी होगी जिससे हमारा प्रत्याशी विजय के लक्ष्य को प्राप्त सके। वही जनपद प्रभारी अनीश खान ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन पद प्रत्याशियों का चयन शीर्ष नेतृत्व करेगा, हम सब को एकजुट होकर चेयरमैन पद के प्रत्याशी जिताना होगा जिससे जिले के विकास के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ खड़ी हो सके। इस मौके पर वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कांत मिश्र, ओपी चौधरी, लाल पद्माकर सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र मुन्नू, फिरोज अहमद, अनिल सिंह, राजेश श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशीगण निकलेश सरोज, विनय विक्रम सिंह, विजयपाल, तेज बहादुर पाठक, राजेश तिवारी, मानिक चंद श्रीवास्तव, सिंह सनी, ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला मोबीन अहमद, योगेश सिंह, वरुण मिश्र, अमोल बाजपेई, महेश मिश्र, रेनू श्रीवास्तव, मीनू यादव, योगेश पांडेय, अरशद पवार, इमरान, चंद्रभान सिंह, मनोज तिवारी, देवेंद्र तिवारी, अमित सिंह, दिनेश मिश्र, ओम प्रकाश दुबे, पवन मिश्र कटावा, शकील अंसारी, दिलीप कुमार मिश्र, दयाशंकर दुबे, राजदेव शुक्ल, प्रेम भारती, महेंद्र सिंह, सिराज अहमद, मेराज अहमद, मोहित तिवारी, डीसी पाण्डेय, शक्ति तिवारी, इमरान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार