2

जिलाधिकारी द्वारा बैसाखी के पर्व पर शहर स्थिति गुरुद्वारे में किया गया प्रतिभाग

जिलाधिकारी द्वारा बैसाखी के पर्व पर शहर स्थिति गुरुद्वारे में किया गया प्रतिभाग

केएमबी रुखसार अहमद
  
सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा बैसाखी के पर्व पर शहर  स्थिति गुरुद्वारे में प्रतिभाग किया गया। ज्ञात हो कि बैसाखी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और परंपरागत ढंग से मनाया जाता है तथा गुरुद्वारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। अखंडपाठ के भोग के बाद जत्थों ने गुरु महिमा का बखान किया।।सिख संगत ने गुुुरु महाराज के समक्ष मत्था टेककर परिक्रमा की।बैसाखी का पर्व नए साल के रूप में भी मनाया जाता है। पंजाब और हरियाणा में बैसाखी की खूब धूम होती है। इसके अलावा बैसाखी का पर्व सिख समुदाय के बीच नव वर्ष के तौर पर भी मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन सिखों के 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने पवित्र खालसा पंथ की स्थापना की थी।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6