बहुचर्चित प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड: अतीक की पत्नी शाइस्ता पर बढ़ाई गई इनाम की राशि
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है, इससे पहले पुलिस ने शाइस्ता के खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। यूपी पुलिस द्वारा तमाम जगह तलाशी लेने के बाद भी शाइस्ता के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, जिसके चलते पुलिस ने इनाम की राशि में बढ़ोतरी की है। बीती 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पुत्रों के साथ ही पत्नी शाइस्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही है। हत्या किए जाने के 42 दिन बाद भी पुलिस शाइस्ता परवीन समेत पांचों शूटरों को ढूंढ नहीं पाई हैं। जहां शाइस्ता को ढूढ़ने के लिए पुलिस की 3 टीमें लगी हुई हैं, वहीं अतीक के बेटे असद की तलाश में 9 टीमें लगाई गई हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए नए सिरे से काम करना शुरू कर दिया है, जिसके चलते एक बार फिर शाइस्ता के करीबियों और रिश्तेदारों की कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा हैं। 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया लाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, 2 बेटों के अलावा गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया था।
Tags
अपराध समाचार