2

एआरटीओ व टीएसआई द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर की गयी कार्यवाही

एआरटीओ व टीएसआई द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर की गयी कार्यवाही

केएमबी मोहम्मद अफसर 

सुलतानपुर 06 अप्रैल। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, टीएसआई अनूप कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मार्ग पर संचालित अनाधिकृत वाहनों पर चालान व निरूद्ध की कार्यवाही की गयी। साथ ही जनपद में संचालित स्टेला मारिस कान्वेन्ट स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने में प्रयुक्त होने वाले वाहन जो एल0पी0जी0 से संचालित थी उन वाहनों पर भी कार्यवाही  की गयी एवं स्कूल प्रांगण में खड़ी वाहन सं0 यूपी 44 क्यू 8157 जो एल0पी0जी0 युक्त थी, उसको कैम्पस से पकड़ सीज किया गया। साथ ही साथ स्कूल प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बच्चों को लाने ले जाने के लिये एल0पी0जी0 युक्त वाहनों को प्रयोग न करें एवं जिस वाहन से बच्चों को ढोने का काम किया जाता है उन वाहनों का समस्त प्रपत्र पूर्ण रखें, अन्यथा की स्थिति में किसी भी अनहोनी होने पर स्कूल प्रबन्धक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6