2

सांड से टकराया युवक, पहुँचा अस्पताल, चल रहा है उपचार

सांड से टकराया युवक, पहुँचा अस्पताल, चल रहा है उपचार

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। कुड़वार कस्बे के रामलीला स्थित पॉवर हाउस के सामने सड़क पर टहल रहे छुट्टा सांड से टकराकर बृजेश राय पुत्र रामसुंदर राय गांव गोविंदपुर मखदुमपुर थाना बल्दीराय गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल की सूचना पर घटनास्थल पर पीआरवी 2805 हेड कांस्टेबल नीरज कुमार पटेल, कांस्टेबल राजेंद्र गुप्त, चालक होमगार्ड राम सरदार पांडे मौके पर पहुँचे और घायल को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। पुलिस ने परिजनों को भी सूचित किया है। घटनास्थल पर तमाशबीनों का तांता लगा रहा लेकिन सभी पुलिस और एम्बुलेंस के भरोसे खड़े रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6