डालिम्स सनबीम स्कूल के 10वीं में अक्षत ने 95 व 12वीं में प्रगति ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्तकर बढ़ाया स्कूल का मान
सुल्तानपुर। सीबीएसई दसवीं व बारहवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल डोभियारा के छात्रों ने बाजी मारी। स्कूल की बारहवीं कक्षा की प्रगति त्रिपाठी को 90 प्रतिशत अंक और दसवीं कक्षा के अक्षत तिवारी को 95 प्रतिशत अंक मिले और दोनों छात्र स्कूल में प्रथम रहे। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र विद्यालय पहुंचे और गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज सिंह ने छात्रों का माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य ऋषि सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
शिक्षा समाचार