कैच द रेन फेज-3 में जल संरक्षण व संवर्धन अभियान पर कार्यशाला का आयोजन
नई दिल्ली। नेहरू युवा केन्द्र, उत्तर पूर्व दिल्ली द्वारा राजकीय बाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सहयोग से करावल नगर में "कैच द रेन फेज-3" कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण व संवर्धन अभियान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 युवा प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी एस के बब्बर ने की, जिसमें कैच द रेन फेज-3 में जल संरक्षण व संवर्धन अभियान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले फेज-1 व 2 में आयोजित की गई गतिविधियां बहुत सफल रही जिसकी सभी ने प्रशंसा की तथा सफलता के कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह खोखर ने जल संरक्षण व संवर्धन के लिए पोस्टरो का विमोचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा युवाओं को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन करते हुए देश की मुख्यधारा से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने व जल संरक्षण व संवर्धन के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिट्टू सिंह व हेमा भारती ने भी स्रोत व्यक्तियों के रूप में अपना मार्गदर्शन प्रदान किया व युवाओं को आगे आकर देशहित में कार्य करने और भविष्य में होने वाली जल की विकराल समस्या से रूबरू करते हुए जल संरक्षण व संवर्धन के लिए आह्वान किया। सभी अतिथियों ने जल शपथ करवाई। कार्यक्रम में जल विषयों के साथ-साथ मिशन लाईफ एवं मोटा अनाज खाद्यान के बारे में जानकारी दी गई व पम्पलेट बांटे गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सौरभ शर्मा, अनिता व अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।
Tags
विविध समाचार