कुशीनगर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 4 बच्चों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत

कुशीनगर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 4 बच्चों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत 

केएमबी प्रदीप श्रीवास्तव

कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के मठिया गांव में भीषण आग की घटना में 4 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। अचानक लगी आग में 6 घर जलकर राख हो गए। इस भयावह हादसे में एक ही परिवार के चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत की खबर है जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। सभी जख्मी लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में जहां घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है वही जानमाल को भी भारी क्षति पहुंची है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी करने के निर्देश दिए हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال