2

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनियारा में प्रति इंजेक्शन ₹40 लेकर लगाया जा रहा है इंजेक्शन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनियारा में प्रति इंजेक्शन ₹40 लेकर लगाया जा रहा है इंजेक्शन

केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान

महाराजगंज। सामुदायिक अस्पताल पनियरा में कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगाने के नाम पर ₹40 प्रथम बार लिया जा रहा है तथा दूसरी बार में ₹20 प्रति डोज लिया जाता है। इंजेस्क्न लगाने लिए भी मरीजों को ही डिस्पोजल बाहर से लाना पड़ता है। इस संदर्भ में सीएससी प्रभारी  पनियरा डॉ अशोक कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि हम उस फार्मासिस्ट, डाक्टर के खिलाफ क्या  कार्रवाई करें आप ही बताइए। सीएचसी प्रभारी इतने लाचार नजर आ रहे हैं कि कर्मचारियों के उपर कार्रवाई करने के बजाय केवल उन लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। इस सन्दर्भ में डॉ राजेंद्र कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मामले की जांच खुद करने के लिए आश्वासन दिया है और कहा कि अगर कोई कर्मचारी जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित होगा। अब देखना कि इस मामले को विभागीय लीपापोती कर दिया जाता है या उस पर कोई  ठोस कदम उठाया जाता है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6