2

ट्रक ने मारी बाइक सवार युवक को टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत

ट्रक ने मारी बाइक सवार युवक को टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत

केएमबी कुंदन पटेल       

प्रतापगढ़। महुली का रहने वाले युवक आकाश सिंह(26) उर्फ काले को बीती रात लगभग 11 बजे के आसपास ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आकाश सिह की दर्दनाक मौत हो गई। इलाहाबाद फैजाबाद रोड देहलूपुर के पास हुआ सड़क हादसा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को लिया कब्जे में। आपको बताते चले कि आकाश सिंह काले की शादी को अभी 2 ही महीना हुआ था। इसके पिता का पहले ही मौत हो चुकी है। अपने परिवार में 2 भाईयो में सबसे बड़ा आकाश ही था। किसी तरह अपने बहनों का शादी कर अपनी भी शादी किया। अभी शादी को हुए 2 महीना ही हुआ था कि दुर्घटना में आकाश की मौत हो गई। इसकी पत्नी लक्ष्मी का अभी मेंहदी का रंग भी नही छूटा और छूटा गया इसका साथ। मां और छोटे भाई विकास का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।  आकाश सिंह अपने ससुराल रामफल इनारी (खुझी) गांव गया था। बीती रात को बाइक से घर आते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6