2

सीसीटीवी में कैद हुये बाईक चुराते चोर, एक ही रात में तीन गांवों से तीन मोटरसाइकिल हुई चोरी

सीसीटीवी में कैद हुये बाईक चुराते चोर, एक ही रात में तीन गांवों से तीन मोटरसाइकिल हुई चोरी


केएमबी नीरज डेहरिया

गणेशगंज, सिवनी। लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशगंज के आसपास गांवों में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार जारी है एवं दिन-ब-दिन चोरी की वारदात थमने की वजह बढ़ती ही जा रही हैं। जिससे अब गांवों के ग्रामीण दहशत में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात्रि गणेशगंज के आसपास स्थित तीन गांवों में चोरों ने घरों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिए और बड़ी चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। जहां चोरी का पहला मामला बाम्हनवाड़ा रोड स्थित बदनोर गांव निवासी महेंद्र चंद्रवंशी के फार्म हाउस वाले घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका वाहन क्रमांक एमी 9395 को बड़ी चतुराई से चुरा ले गए, जहा फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें दो युवक बड़ी चतुराई से मोटरसाइकिल को चुराते देखे जा सकते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वही दूसरा मामला बाम्हनवाड़ा से आया है जहां पर दशरथ सर्वे के घर के बाहर खड़ी डीलक्स बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएन 4224 का लॉक तोड़कर चुरा ले गए। इसके अलावा एक और मामला गोरखपुर गांव से सामने आया है जहा मुनेर सैयाम के घर से डिस्कवर बाइक क्रमाक एमपी 22 एमजेड 8407 को चुरा ले गए। एक ही रात पर एक ही क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अलग-अलग तीन गांवों से तीन मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं सामने आई है जिसके बाद अब लखनादौन पुलिस की रात्रिकालीन गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही सहजपुरी निवासी के यहां से एक ट्राली चोरी होने का मामला सामने आया था तो वही लगातार कुछ दिनों से गणेशगंज क्षेत्र के आसपास गांवों में चोरों के द्वारा कहीं से ट्रैक्टरों में लगी बैटरी चोरी की जा रही है तो कहीं से ट्रैक्टर ट्राली में लगने वाली कीमती प्लेट सहित अन्य सामग्रियों पर चोर हाथ साफ करने में रुचि दिखा रहे हैं जिसके बाद अब लगातार बढ़ रही चोरियों से ग्रामीण लोग दहशत में हैं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6