सपा विधायक के तांडव के बावजूद भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह ने गौरीगंज मेें लहराया भाजपा का परचम
अमेठी। गौरीगंज से भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह विजयी। निकाय चुनाव में जिले से सपा साफ हुई। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का गौरीगंज कोतवाली में तांडव करना पड़ा महंगा। गौरीगंज नगर पालिका की जनता ने छोड़ा साथ, बीजेपी का पकड़ा दामन।प्रतिकूल परिस्थितियों में बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह ने दर्ज की प्रचंड जीत।समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी तारा देवी को मिली करारी हार। गौरीगंज नगरपालिका से भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह ने 2119 वोटों से जीत दर्ज की,भाजपा 7104, सपा-4985, निर्दलीय गदा-3881।।
Tags
चुनाव समाचार