2

जेठ माह के दूसरे मंगलवार को जयकारों के साथ हुआ प्रसाद का वितरण

जेठ माह के दूसरे मंगलवार को जयकारों के साथ हुआ प्रसाद का वितरण

केएमबी जगन्नाथ मिस्र

सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील अंतर्गत स्थानीय कस्बा बल्दीराय में आज जेठ माह के दूसरे मंगलवार को बजरंगबली के प्रसाद का वितरण हुआ। बल्दीराय कस्बे के व्यवसाई हंसराज जायसवाल सीमा जायसवाल के सौजन्य से आज कस्बे में जेठ माह के दूसरे मंगलवार को सुबह सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया इसके बाद हलवा व छोले का प्रसाद का वितरण कराया गया।बजरंगबली के प्रसाद को राहगीरों को बड़ी संख्या में बांटा गया बजरंगबली के भक्तों द्वारा किए गए बजरंगबली के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो क्या इस अवसर पर रामराज जायसवालकाश राज जायसवाल शिव शंकर जायसवाल हिमांशु अनमोल अतुल पूर न गोलू वैशाली सोनाली शगुन शिवानी आरती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6