जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा पोलिंग पार्टियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
सुलतानपुर 10 मई। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा उनके पहुंचने की जानकारी प्राप्त की। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पोलिंग पार्टियों के सकुशल पहुंचने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस फोर्स व सीआरपीएफ की समुचित व्यवस्था किये जाने की जानकारी दी। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पंचायत लम्भुआ व कोइरीपुर पहुंचकर सम्बन्धित पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति व पोलिंग पार्टियों के बूथ पर पहुंचने का निरीक्षण किया। नगरी निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियाॅ ससमय अपने-अपने स्थल पर सकुशल पहुँच गयी हैं तथा सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।
Tags
चुनाव समाचार