जेष्ठ माह के प्रथम मंगल को हनुमानगढ़ी में हवन पूजन के साथ की गई श्रीहनुमान स्तुति

जेष्ठ माह के प्रथम मंगल को हनुमानगढ़ी में हवन पूजन के साथ की गई श्रीहनुमान स्तुति

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। जेठ मास की पहले मंगलवार को बस स्टेशन परिसर स्थित हनुमानगढ़ी में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर हवन पूजन के साथ श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक श्री हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन किया। पौराणिक मान्यता के अनुसार जेष्ठ मास के मंगलवार को श्री हनुमान जी महाराज का भगवान श्रीराम के साथ प्रथम बार मिलन होने से जेष्ठ मास का महत्त्व बढ़ जाता है। हनुमान मंदिर में सुबह से ही हनुमान भक्तों का जमावड़ा रहा। बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड का पाठ करने के पश्चात हवन कुंड में आहुति दी। इसके पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना की सिद्धि हनुमान जी से प्रार्थना किए। कार्यक्रम के दौरान श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी करुणा शंकर तिवारी मुख्य यजमान अखिलेश मिश्रा, राम अजोर शर्मा, राम अवध पाल, सूर्य प्रकाश तिवारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, निरंकार सोनी, आशीष कुमार, जगत बहादुर सिंह, ओम नारायण साहू, राम हरख पाल आदि भक्तों ने श्रद्धा के साथ बजरंगबली महाराज के पूजन अर्चन में भाग लिया। सुंदरकांड पाठ के पूर्व आचार्य विमलेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विधिवत पूजन अर्चन कराया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال