जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक ने सीआरपीएफ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैगमार्च

जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक ने सीआरपीएफ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैगमार्च

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर 09 मई। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु  नगर पंचायत कोईरीपुर व नगर पंचायत लम्भुआ के अन्तर्गत निर्मित मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर केन्द्रीय पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नगर पंचायत काईरीपुर में केन्द्रीय पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैगमार्च किया गया तथा आम जनमानस से मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। उन्होंने नगर पंचायत कोईरीपुर में बने मतदान केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय कोईरीपुर का निरीक्षण किया गया।  तत्पश्चात डीएम व एसपी द्वारा नगर पंचायत लम्भुआ के अन्तर्गत निर्मित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र यथा-सर्वोदय इण्टर कालेज लम्भुआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत वैरीकेटिंग जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये गये। जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पंचायत  लम्भुआ में बने मतगणना स्थल तहसील लम्भुआ का भी निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि तहसील लम्भुआ में नगर पंचायत कोईरीपुर व नगर पंचायत लम्भुआ हेतु बने स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु लगे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को खान-पान व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम लम्भुआ वन्दना पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा, सौरभ सावंत सहित अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال