थाना परिसर में सपा विधायक से पिटता रहा बीजेपी नेता, बीच-बचाव करते दिखी पुलिस

थाना परिसर में सपा विधायक से पिटता रहा बीजेपी नेता, बीच-बचाव करते दिखी पुलिस

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
अमेठी। गौरीगंज थाना परिसर के अंदर ही सपा विधायक द्वारा बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मजे की बात तो यह है कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस के सामने ही थाना परिसर के अंदर बीजेपी नेता दीपक सिंह की लात घूसों से जमकर होती पिटाई देखते हुए भी थाने की पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। बताते चलें कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह बीजेपी नेता दीपक सिंह एवं उनके समर्थकों के खिलाफ कल से ही धरने पर बैठे हुए हैं। बीजेपी नेता दीपक सिंह की पत्नी गौरीगंज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला चुनावी रंजिश का लग रहा है इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरीगंज से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि  प्रकरण सत्य है। इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال