अभियां कलां में खुली बैठक में शिवानी स्वयं सहायता समूह को मिली सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान
सुल्तानपुर। लम्भुआ तहसील क्षेत्र कें अंतर्गत भदैया ब्लॉक अभियां कलां ग्राम पंचायत के पंचायत भवन भवन पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर भदैया ब्लॉक कें अधिकारियों वा कोतवाली देहात के पुलिस टीम के साथ एक खुली बैठक आयोजित हुई। जिसमें आधा दर्जन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया जहां शिवानी स्वयं सहायता समूह में मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण 202 मत देकर मतदाताओं वा अधिकारियों ने विजई घोषित कर दिया जय श्री राम के नारों से पुरा मंच गुंज उठा वहीं अनुराग स्वयं सहायता समूह वालों को 34 ओट मिले तो जहां खुली बैठक में ग्राम प्रधान भूलेश्वर ग्राम पंचायत अधिकारी व एडीओ पंचायत सतीश श्रीवास्तव व कोतवाली देहात प्रभारी शिव मोहन सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कोटे का चायन किया गया। सबकी सहमति से कोटे की दुकान के रूप में शिवानी स्वयं सहायता समूह को चयनित कर दिया गया। अभियां कलां गांव में कोटे की दुकान के चयन होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि सालों से गांव वालों को दो किलोमीटर की दूरी से दूसरे ग्राम पंचायत से राशन लाना पड़ता था। वहीं स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं अध्यक्ष व सदस्य एवं बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार