नशे की हालत में दबंगों ने युवक पर ताबड़तोङ कुल्हाड़ी और ईंटों से वार कर की हत्या
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में शराब के नशे में दबंगों ने कुल्हाड़ी और ईंटों से हमलाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला जसपुरा थाना के गड़रिया पुरवा का है। यहां रविवार देर रात दो पक्षों में शराब के ठेके पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दबंग बेखौफ होकर कुल्हाड़ी लेकर आ गए। इसके बाद कुल्हाड़ी से वार करके और ईंटों से कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। परिजनों ने दबंगों के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हत्या की वारदात से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन लोगों का कहना है कि दबंग बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं। लगता है कि दबंग पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।