दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत परिवार में मचा कोहराम। मामला जनपद के बंधुआ कला थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर दो बाइक सवार युवकों को राउंड पे हुए चली गई जिससे एक युवक घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दूसरे घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। मृतक युवकों की पहचान ,मंसूर खान, सुनील मौर्या, ढहा फिरोजपुर थाना बंधुआ कला के रूप में की गई। स्थानीय पुलिस ने बताया ट्रेलर पकड़ लिया गया है शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है