आम आदमी पार्टी के रोड शो में उमड़े जन सैलाब से विरोधी प्रत्याशी के छूट रहे पसीने
सुलतानपुर। नगरपालिका चुनाव में राज्यसभा सांसद द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में शनिवार को निकाले गये रोड शो में उमड़ी भीड़, आने वाली 11मई के मतदान के लिए अलग संकेत दे गयी। जहां लोग अभी तक आम आदमी पार्टी को लड़ाई से बाहर मान रहे थे, वहीं नगर के मतदाताओं द्वारा रोड शो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने से स्थिति बदलती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि नगर के ब्राम्हण एवं मुस्लिम मतदाता इस बार नगरपालिका में झाड़ूू चला सकते हैं। कहीं यह ब्राम्हण-मुस्लिम मतदाताओं का गठजोड़ कायम रह गया तो इस बार नगरपालिका में झाड़ू चल सकती है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य व राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि नगरपालिका में पिछले कई बार से लूट एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। इसलिए इस बार इन भ्रष्टाचारियों के सफाये के लिए मतदाता झाड़ू चलाने को बेताब हैं। चेयरमैन प्रत्याशी डा0 संदीप शुक्ला मतदाताओं से अपील करते हुए कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार का सफाया करने के लिए आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाड़ू पर मोहर लगाएं। आम आदमी पार्टी ने झोंकी ताकत, विरोधियों में बढ़ी बेचैनी, आप सांसद संजय सिंह ने अपने गृह जनपद में पहुंचकर चुनाव प्रचार में जान फूंक दिया है। इसके चलते विरोधी प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है।ब्राम्हण मतदाताओं का एक बड़ा धड़ा आम आदमी पार्टी की ओर अग्रसर है जिससे भाजपा में छटपटाहट है। वहीं मुस्लिम वोटरी की सपा से नाराजगी का लाभ आम आदमी पार्टी को मिल रहा है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह नगर की जनता के लिए किए गए 16 साल की मेहनत का वास्ता देकर भावनात्मक रूप से मोड़ने में कामयाब होते दिख रहे हैं। संजय सिंह की नगर के पटरी गुमटी दुकानदारों में मजबूत पकड़ है। गरीबों निःसहायों की मदद वे करते आ रहे हैं। जिसका लाभ इस बार नगरपालिका चुनाव में देखने को मिल रहा है।
Tags
चुनाव समाचार