सोसायटी फार प्रीवेन्शन ऑफ क्रूएलिटी टू एनीमल के बचत खाते मे डीएम ने 21000 रूपये का चेक किया दान

सोसायटी फार प्रीवेन्शन ऑफ क्रूएलिटी टू एनीमल के बचत खाते मे डीएम ने 21000 रूपये का चेक किया दान

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर 07 जून। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि सांसद सुल्तानपुर मेनका संजय गांधी कि प्रेरणा से सोसायटी फार प्रीवेन्शन ऑफ क्रूएलिटी टू एनीमल (एस0पी0सी0ए0) की संरचना हेतु उ0प्र0 शासन पशुधन अनुभाग-1 के विज्ञप्ति अधिसूचना के क्रम मे जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोसायटी फार प्रीवेन्शन ऑफ क्रूएलिटी टू एनीमल (एस0पी0सी0ए0) का गठन किया गया है। सांसद की प्रेरणा से पशुओं के पशु क्रूरता के निदान हेतु सोसायटी फार प्रीवेन्शन आफ क्रूएलिटी टू एनीमल (एस0पी0सी0ए0) का बचत बैंक खाता संख्या-4194079017 आईएफएससी कोड एसबीआईएन0000188 स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा सुलतानपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से खोला गया है।उक्त बैंक खाते में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा 21000 रूपये का चेक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भेंट कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त बैंक खाता में पशुओं के क्रूएलिटी के निदान हेतु प्रदेश, जनपद के स्वयंसेवी संस्थाओं व पशुप्रेमी तथा प्रबुद्ध सम्मानित नागरिकों द्वारा दान स्वरूप धनराशि जमा की जा सकती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال