जमीनी विवाद की आङ में जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर धरना देने पहुची महिला असलियत खुलते देख हुई फुर्र
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। ज़मीनी विवाद की आड़ में जिलाधिकारी गेट पर धरना देने पहुंची महिला असलियत को खुलता है मौके से रफूचक्कर हो गई। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सलहापुर गांव से जुड़ा है जहां बीते 2 जून को रीता पत्नी सोनू कोतवाली देहात पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही चंदन गुप्ता व उनके परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया जिसमें थानाध्यक्ष कोतवाली देहात द्वारा गांव में मौके पर जाकर जांच की गई गांव के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो महिला द्वारा लगाया गया मारपीट का आरोप झूठा साबित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीता की झूठी एवं मनगढ़ंत कहानी पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज होकर रीता पत्नी सोनू ने अपने मन में ठान लिया कि चंदन गुप्ता व उसके परिवार तथा थानाध्यक्ष कोतवाली देहात कृष्ण मोहन सिंह को सबक सिखाना है। इसी बात को लेकर आज दिनांक 27 जून 2023 को रीता कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर अपने परिवार की महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गई और थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को बर्खास्त करने की मांग करने लगी, लेकिन देखते ही देखते साजिशकर्ता महिला की असलियत सामने आता देख महिला वहां से बोरिया बिस्तर समेट कर नौ दो ग्यारह हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात कृष्ण मोहन सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया महिला द्वारा लगाए गए आरोप झूठी और बेबुनियाद हैं। फिलहाल महिला ग्राम प्रधान के समझाने बुझाने पर संतुष्ट होकर अपने घर चली गई है। विदित रहे कि शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।
Tags
विविध समाचार