पटवारी अमित गोडाने के कार्य से जनता में आक्रोश

पटवारी अमित गोडाने के कार्य से जनता में आक्रोश

केएमबी संदीप डेहरिया 

सुनवारा, सिवनी। जनपद पंचायत धनोरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरिया  मोक्ष धाम का कार्य चल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत के सभी गणमान्य नागरिक एवं सरपंच अंगूरी बाई कुमरे पति रूपचंद कुमरे एवं उपसरपंच ताहिर खान एवं रोजगार सहायक पतिराम डेहरिया एवं पंच श्यामलाल और गोला सल्लाम एवं चरन्नी एवं समस्त ग्रामीण जन के द्वारा मोक्ष धाम बोरिया का जीर्णोद्धार कार्य बड़े ही उत्सुकता के साथ किया जा रहा है जिसमें सभी लोगों का कहना था कि इसका एक बार सीमांकन करवा कर अच्छे से इसका कार्य पूर्ण किया जाए जिसमें पटवारी अमित गुडाने को बुलवाकर पूरी जमीन का सीमांकन करवाया जाए एवं मोक्ष धाम की जितनी भी जमीन है उस पर अच्छे से सुंदरीकरण किया जाए जिससे सभी लोगों को pभविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े परंतु पटवारी अमित गोढ़ाने के द्वारा  जब नाप किया गया तो किसी भी ग्रामीण जन को संतुष्टि नहीं मिली क्योंकि पटवारी के द्वारा नाही नाला को नापा गया ना है मोक्ष धाम की पूरी जमीन का अच्छे से नाप किया गया जिससे ग्रामीण जनों ने आक्रोश की भावना बनी हुई दिखाई दी और कहा गया कि यह जमीन पहले एक बार और नप चुकी है जिसमें नाप कहीं और से बताया गया था परंतु अब इस पटवारी के द्वारा नाप और कहीं से बताया गया और इस प्रकार की घटना पटवारी के द्वारा और भी की गई हैं जिससे ग्रामीण जनों में संतुष्टि नहीं हो पाई। 
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال