विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

चिलचिलाती धूप एवं आग उगलता आसमान भी न रोक सका गोमती मित्रों का श्रमदान

चिलचिलाती धूप एवं आग उगलता आसमान भी न रोक सका गोमती मित्रों का श्रमदान

 केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर। गोमती मित्र यह भली-भांति जानते हैं कि यदि प्रतिकूल मौसम ने उनके श्रमदान कार्यक्रम में विघ्न डाला या तनिक भी दिक्कत महसूस हुई तो धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ना केवल असुविधा होगी बल्कि चारों तरफ दिखाई पड़ेगा गंदगी का साम्राज्य, इधर-उधर फैला गोबर,फटे कपड़े और पॉलीथिन,इसीलिए जब बिना किसी जरूरी काम के लोग इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने में कतराते हों वहां गोमती मित्रों ने न अपना श्रमदान रोका बल्कि पूरे 3 घंटे अथक मेहनत के साथ पूरे परिसर को साफ सुथरा कर दिया,मौजूद श्रद्धालु भी उनके संकल्प के आगे नतमस्तक होते दिखे, अनौपचारिक चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा गोमती मित्र बड़े जिद्दी हैं और किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति उनके संकल्प को बाधित नहीं कर सकती,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे मां गोमती के गगनभेदी जयकारों के साथ समाप्त हुआ,मौजूद श्रद्धालुओं से सायंकाल आरती में उपस्थित रहने की अपील की गई, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश मिश्र,मुन्ना सोनी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सौरभ गुप्ता,आदित्य,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,आलोक तिवारी,अर्पित,आयुष, अभय,अर्जुन यादव,पीयूष आदि।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال