कोचिंग पढ़ने के लिए निकली बीए की छात्रा लापता, गुमशुदगी दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

कोचिंग पढ़ने के लिए निकली बीए की छात्रा लापता, गुमशुदगी दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। बल्दीराय कोतवाली  क्षेत्र कें अंतर्गत वलीपुर मे कोचिंग पढ़ने गई छात्रा प्रतिभा शुक्ला लापता हो गई। दोपहर बाद छात्रा घर वापस नहीं पहुंची तो लड़की की मां नीलम शुक्ला  पुरे टोडी शुक्ल पोस्ट नरसडा परगना इसौली मजरे दरियापुर कोतवाली बल्दीराय ने अपनी पुत्री का पता लगाने कोचिंग तक गई जहां कोचिंग बंद मिला जहां उनकी बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला वही चौकी वलीपुर कोतवाली बल्दीराय में गुमशुदगी दर्ज करा कर कार्रवाई करने की मांग की  वही लड़की की मां का कहना है कि उनकी बच्ची प्रतिभा शुक्ला 20 वर्ष वलीपुर बाजार मे अमरेन्द्र सिंह के यहां कोचिंग की पढ़ाई करने गई थी 16 अप्रैल को वह कोचिंग जाने के लिए निकली थी दोपहर बाद तक घर नहीं लौटी छात्रा की मां नीलम शुक्ला ने सगे संबंधी एवं अन्य लोगों के यहां खोजबीन की गई किंतु कहीं पता नहीं चला।  बल्दीराय में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद बल्दीराय थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال