सांसद मेनका गांधी की पहल पर दिव्यांगों के कल्याण हेतु बल्दीराय ब्लाक सभागार में शिविर आयोजित
सुल्तानपुर- सांसद मेनका गांधी की पहल पर बल्दीराय ब्लाक के सभागार में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण,वितरण एवं परीक्षण और रेलवे पास के लिए विशेष शिविर का आयोजन।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारंभ। प्रतिनिधि रंजीत सिंह की पहल पर रेलवे की तरफ से पहुंची टीम ने दिव्यांगों को पास जारी करने के लिए शुरु की प्रक्रिया। आंख और ट्राइ साइकिल के लिए चिकित्सीय परीक्षण एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए किए गए प्रबंध। समाज कल्याण और रेलवे अफसरों का जमावड़ा।इस मौके पर बीडीओ सत्य नारायण सिंह,आचार्य सूर्यभान पांड़े,बल्दीराय मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,मंडल महामंत्री दिलीप सिंह,अवधेश दुबे, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राजधर शुक्ल,सुनील सिंह,रोहित अग्रहरि,अवधेश पांडे, नौसाद अहमद,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,प्रधान जय प्रकाश मिश्र,जितेंद्र मिश्र, गोनू मिश्र,अनिल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।