कुड़वार में जेसीबी से तैयार हो रहे अमृत सरोवर, रोजगार को तरस रहे मनरेगा मजदूर

कुड़वार में जेसीबी से तैयार हो रहे अमृत सरोवर, रोजगार को तरस रहे मनरेगा मजदूर

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। विकास विभाग की उपेक्षा के चलते मनरेगा मजदूरों के आगे रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। कमल सरोवर समेत अन्य जलाशयों के जीर्णोद्धार के लिए प्रधानों की तरफ से जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद ली जा रही है । जबकि बाइलाज में मनरेगा मजदूरों से यह खुदाई की जानी चाहिए। वायरल वीडियो कुड़वार विकास खंड के बहमरपुर ग्राम पंचायत का है। जहां पर खुलेआम जलाशय सुंदरीकरण के मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वीडियो फोटो में ग्राम प्रधान राम कुमार कश्यप की फोटो भी वायरल हो रही है। इस बारे में *खंड विकास अधिकारी कुड़वार सत्य नारायण सिंह कहते हैं कि प्रकरण संज्ञान में आया है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال