विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पारा चौकी इंचार्ज ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सुल्तानपुर। विश्व पर्यावरण के मौके पर पूरे विश्व में जगह जगह पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकार व प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवी व्यक्तियों के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया गया। साथ ही आम जनमानस से अपील की गई कि वृक्षारोपण के साथ-साथ रोपित किए गए पौधों का संरक्षण एवं उनका उचित रखरखाव अति आवश्यक है, इसलिए सभी लोग वृक्षारोपण के साथ उसके संरक्षण का ध्यान अवश्य रखें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बल्दीराय थाना के पारा चौकी में चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर ने पौधरोपण कर क्षेत्र के लोगों से अपील की गई कि सभी क्षेत्रवासी अपने घर के आस-पास खाली पड़ी जगह में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसके तैयार होने तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी को उठाएं। वृक्ष धरा की शान है, बगैर वृक्ष के इस भूतल पर जीवन की कल्पना करना असंभव है। चौकी इंचार्ज ने प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए पॉलीथिन के प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्रगतिशील किसान सोहेल अहमद, समाज सेवी बेचू हाशमी, एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव, कांस्टेबल प्रदीप तिवारी, कांस्टेबल अयोध्या साह आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार