कादीपुर के लक्ष्मणपुर स्थित चतुर्भुज भगवान के मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ

कादीपुर के लक्ष्मणपुर स्थित चतुर्भुज भगवान के मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ

केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर। जिले की कादीपुर तहसील के लक्ष्मणपुर गांव में स्थित चतुर्भुज भगवान के मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है। मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि बीती रात चोरों ने मंदिर से इस सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ चोर चांदी का मुकुट, चांदी का खङाऊ, चांदी का पायल, चांदी का कड़ा  चांदी की मां दुर्गा की मूर्ति, अष्टधातु की मूर्ति, सोने का लॉकेट, तांबा पीतल सहित 30 मूर्तियां व कपड़े चुरा ले गये। मंदिर से हुई चोरी के संबंध में मंदिर से जुड़े लोगों के द्वारा थाना कोतवाली कादीपुर में एफआईआर पंजीकृत करने के लिए आवेदन पत्र दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मंदिर चोरी के प्रकरण में थानाध्यक्ष कादीपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है, तहरीर प्राप्त हुई है, मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال