जिलाधिकारी ने अंकारीपुर दूबेपुर स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने अंकारीपुर दूबेपुर स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

केएमबी ब्यूरो
        सुलतानपुर 06 जुलाई/जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सुलतानपुर - रायबरेली रोड पर स्थित अंकारीपुर, दूबेपुर में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण (वेयर हाउस खोलकर आन्तरिक निरीक्षण) किया गया। उक्त वेयर हाउस में विधान सभा क्षेत्र-सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर निर्वाचन क्षेत्र की ई0वी0एम0/ वी0वी0 पैट मशीने संरक्षित हैं। जिलाधिकारी द्वारा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट वेयर हाउस/स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस की सभी खिड़कियाॅ व दरवाजे बन्द होने चाहिये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। निरीक्षण के पश्चात स्ट्रांग रूम को शील्ड कर चाभियाॅ कोषागार में जमा करा दी जाय।
          इस अवसर पर मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफगण उपस्थित रहे।      
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال