श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत डीएम एसपी ने गौरी शंकर धाम का किया निरीक्षण
सुलतानपुर 03 जुलाई/जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी लंभुआ वंदना पाण्डेय के साथ आगामी श्रावण मास में लगने वाले मेले व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी आधारभूत तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में शाहपुर जंगल स्थित शिवधाम मंदिर का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सभी संपर्क मार्गो के चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कांवड़ियों के चलने हेतु सभी मार्गो पर पर्याप्त व्यवस्था किए जानें एवं उनके विश्राम हेतु स्थानों पर बेहतर व्यवस्था प्रदान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। सभी मंदिरों व रास्तों पर साफ-सफाई तथा उक्त मार्ग को कूड़ा कचरा से मुक्त रखने तथा किसी विषम परिस्थिति के दौरान त्वरित ईलाज हेतु वाहन व समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
....….............................................
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Tags
विविध समाचार