ग्रामवासी ने ग्रामवासी पर ही लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

ग्रामवासी ने ग्रामवासी पर ही लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

 केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। भदैया कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत कुछमुछ निवासी पुष्पा पत्नी बलिकरन के घर के सामने महुआ का पेड़ था जो घर के सामने झुका हुआ था बरसात के मौसम में रात्रि में पेड़ गिरने की आशंका बनी रहती थी किसी बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई थी इसी को देखते हुए पीड़िता पुष्पा ने सभी लोगों की सह मति ने पेड़ को कटवा दिया महुआ का पेड़ कटते ही महिला ने पेड़ को हटाने का प्रयास किया तो ग्राम सभा निवासी शोभनाथ ने अपने दबंगई के बल पर महिला से पांच हजार रुपए की रंगदारी मांगने लगे ना देंने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देते रहे।वहीं पीड़िता महिला ने कहां कि मेरे घर में बच्चे रात्रि में सोते रहते हैं। सोते समय किसी बड़े हादसे होने की आशंका बनी रहती थी बरसात के मौसम में घर के उपर पेड़ गिर जाता तो हम लोग क्या करते वही महिला पुष्पा पत्नी बलिकरन ने जिलाधिकारी के यहां सिकायती पत्र देकर रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाने की मांग की।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال