घर के पास बाग में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, ग्रामवासियों में मचा हड़कंप
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास बाग में पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जोली मीरगंज से जुड़ा है जहां आज शनि की सुबह घर के पास बाग में अतुल कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी जोली मीरगंज का शव जामुन के पेड़ पर लटका मिला। पेड़ पर लटकते हुए शव को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी मृतक के पिता ओम प्रकाश दी गई तो घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से पिता के होश उड़ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी गोसाईगंज पुलिस को दी गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लगी हुई है।
Tags
विविध समाचार