शराबियों के बल्ले बल्ले: कस्बे के नहर की पटरियों पर लगता है शराबियों का जमावड़ा

शराबियों के बल्ले बल्ले: कस्बे के नहर की पटरियों पर लगता है शराबियों का जमावड़ा

केएमबी खुर्शीद अहमद

बाजार शुक्ल अमेठी। क्षेत्र के मदिरा सेंटरों पर शराबियों की शराब पीने के बाद कस्बे के मुख्य सड़कों पर हरकतें अब लोगों के लिए परेशानी का शबब बनती देखी जा रही है। शराब पीने के बाद शराबी कहीं भी किसी जगह अपना नाटक करना शुरू कर देते है। क्षेत्र मे दिनों-दिन बढ़ती जा रही शराबियों की इन हरकतों पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। जैनम गंज किशनी ऊंचगांव सत्थिन कस्बा सहित छोटे-बड़े चौराहों पर या फिर कोई भी सार्वजनिक स्थान हो ये लोग अक्सर अपना नाटक दिखाते हुए देखे जा सकते है। अक्सर कस्बा के समीप अंबेडकर चौराहे से लेकर जगदीशपुर मोड़ तक नहर की दोनों पटरियों पर शराबियों का नजारा देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों से दर्द साझा की गई तो लोगों ने बताया विभाग के जिम्मेदारों को बार-बारअवगत कराया जाता है। बावजूद कोई कार्रवाई या प्रशासन का भय शराबियों में नहीं देखा जाता है। आबादी के बीच कस्बे का मुख्य मार्ग होने के चलते महिलाएं, युवतियां व स्कूली बच्चे सभी आते-जाते है। शराबियों को सड़क की पटरियों पर हुड़दंग करते देख वहां से निकलने की हिम्मत नहीं होती। बहुत से शराबी तो शराब पीकर बाजारों में गालियां तक निकलते देखे जाते है। जिसका बाजारों में से गुजरने वाले बच्चों व महिलाओं पर बुरा असर पड़ता है। लोगों की मांग है कि प्रशासन को इन शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए बाजारों में खुले ठेकों के आसपास पुलिस गश्त शुरू की जाए ताकि इन शराबी तत्वों की बेजार हरकतों से लोगों को निजात मिल सके।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال