मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोलबाला: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ओपीडी करते दिखे कक्ष संख्या एक के चिकित्सक
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ओपीडी करते दिखे कक्ष संख्या एक के चिकित्सक। जिला चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित होने के बाद भी अव्यवस्थाएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। अव्यवस्थाओं के लिए आए दिन चर्चाओं में रहने वाले जिला अस्पताल को लेकर जिम्मेदार अफसर चाहे जो दावे करते हो लेकिन व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। वार्ड से लेकर इमरजेंसी तक दिनभर मरीज अस्पताल में आते है तो उन्हें स्ट्रेचर और स्टाफ नहीं मिलता ऐसा ही एक ताजा मामला जिला चिकित्सालय के ओपीडी कक्ष संख्या 1 का सामने आया है। जहां मेडिकल कॉलेज के भ्रमण के दौरान कक्ष संख्या एक में डॉ अविनाश चंद्र गुप्ता को मोबाइल टार्च की रोशनी में मरीजों का परीक्षण करते देखा गया। पूछने पर डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि इस कक्ष की लाइट विगत 15 दिनों से खराब चल रही है। बार-बार शिकायत के बाद भी लाइट नहीं सही हो रही है, जिसके कारण मरीजों का इलाज मजबूरी में मोबाइल टार्च की रोशनी जलाकर करना पड़ रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है, जल्द ही कमरे की लाइट ठीक करा दी जाएगी।
Tags
विविध समाचार