मिसेज इंडिया वर्ल्ड सीजन 4 में सेमीफाइनल में चयनित होकर प्रतिभा ने बढ़ाया जिले का मान
सुल्तानपुर। मिसेज इंडिया वर्ल्ड सीजन 4 में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से प्रतिभाग कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाने वाली वाली प्रतिभा श्रीवास्तव का स्वदेश वापसी पर उनके शुभचिंतकों व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया है। उनकी इस कामयाबी पर रविवार को चित्रगुप्त धाम के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शहर के शास्त्री नगर की रहने वाली प्रतिभा श्रीवास्तव की शुरुआती शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर में हुई इन्होंने एमबीए की पढ़ाई कानपुर से पूरी करने के बाद इंदौर में टेलीकॉम सेक्टर में एचआर पद पर काम किया है मखमली आवाज की मलिका प्रतिभा के सपनों को उड़ान उनके वैवाहिक जीवन में प्रवेश के बाद मिली पति अंकित राजन के सहयोग से मिसेज इंडिया वर्ल्ड सीजन 4 का ऑनलाइन ऑडिशन दिया और लगभग 12 सौ प्रतिभागियों में प्रतिभा सिलेक्ट हो गई। बीते 19 जुलाई को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बाकायदा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान डीनो मारियो वा मशहूर क्रिकेटर श्रीसंत की मौजूदगी में सौंदर्य प्रतियोगिता के मानकों में अंतिम चार में जगह बनाते हुए प्रतिभा श्रीवास्तव अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। स्वदेश लौटने पर जिले में उनके शुभचिंतकों परिजनों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। रविवार को उन्हें शहर के एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित कर श्री चित्रगुप्त धाम समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
Tags
विविध समाचार