तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत तो पिता केजीएमयू रेफर

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत तो पिता केजीएमयू रेफर

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने पिता पुत्र को मारी टक्कर, पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत तो वहीं पिता की हालत गंभीर इलाज के लिए केजीएमयू रेफर। मामला बंधुआकला थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे स्थित दादूपुर गांव का है जहां आज बुधवार की सुबह सफर पुत्र व शब्बीर पुत्र स्वर्गीय रफीक, 8:00 बजे के करीब अपनी मोटरसाइकिल से निमंत्रण देने के लिए किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। उसी समय लखनऊ की तरफ से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने पिता पुत्र को सामने से टक्कर मार दिया। ट्रक के टक्कर लगने से बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पिता को इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष बंधुआ कला रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से भाग निकला और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال