बैंक कर्मियों की लापरवाही से खाता धारक के खाते से निकल गए 180000 रुपए

बैंक कर्मियों की लापरवाही से खाता धारक के खाते से निकल गए 180000 रुपए

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। जिले के शुकुल बाजार भारतीय स्टेट बैंक में बैंक कर्मियों की लापरवाही से एक महिला खाताधारक के खाते से एक लाख अस्सी हजार रुपए निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत अमेठी जिले के जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित शुकुल बाजार थानाध्यक्ष से की गई है।थानाध्यक्ष ने पीड़ित महिला खाता धारक को मामले की जांच पड़ताल कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद बाराबंकी के थाना सुबेहा जिला बाराबंकी के अंतर्गत ग्राम पूरे केरहन मजरे जमीन हुसैनाबाद की निवासी गुलाब वती पत्नी राम सजीवन ने शामिल खाता भारतीय स्टेट बैंक शुकुल बाजार में 2012 में खुलवाया था खाता। इधर 7 मार्च 2023 को राम सजीवन की मौत हो गई। खाता धारक ग़ुलाब वती ने बताया कि उनके खाते में बैंक कर्मियों ने उनकी बगैर संतुति और बिना किसी लिखित सूचना के किसी अन्य व्यक्ति का आधार नंबर लिंक कर दिया है। जिसके कारण उनके खाते से एक लाख अस्सी हज़ार रुपए आधार कार्ड धारक ने निकाल लिया। इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबन्धक ने दी तो खाता धारक ग़ुलाबवती के पैर तले जमीन खिसक गई। पीड़ित महिला ने शुक्ल बाजार शाखा प्रबन्धक के पास पहुंचकर अपने खाते से निकाले गए एक लाख अस्सी हजार रूपए की जानकारी के विषय में स्टेटमेंट की मांग की। जिसमें शाखा प्रबन्धक ने जानकारी देने से इन्कार कर दिया।किसी तरह महिला के बड़े पुत्र ने जन सेवा केन्द्र से निकाले गए खाते का स्टेटमेंट निकाला जिसमें  उनतीस जुलाई से नौ अगस्त तकअलग अलग तारीख में एक लाख अस्सी हजार रूपए आधार कार्ड से निकाले जाने की बात सामने आई है। महिला खाता धारक ने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाया है कि बिना उसकी सहमति के दूसरे का आधार कार्ड उसके खाते से लिंक कर दिया गया जिससे उसके खाते से एक लाख अस्सी हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत अमेठी जिलाधिकारी, सहित पुलिस अधीक्षक अमेठी तथा शुकुल बाजार थाना प्रभारी से की है।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर न्याय दिलाने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक बाजार शुक्ल के मैनेजर ने मोबाइल पर बताया कि वे इस समय छुट्टी पर है। एक सितंबर 2023 को जब बैंक आयेंगे उन्होंने एक लाख अस्सी हजार रूपए निकाले जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच पड़ताल की जायेगी।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال