जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने शौचालय व स्नानगृह की रखी नींव
जयसिंहपुर सुलतानपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पहलाद बाबा धाम पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने सामुदायिक शौचालय और स्नानागार का उद्घाटन किया। सामुदायिक शौचालय के निर्माण हो जाने से यहां आने वाले भक्तों और क्षेत्रीय लोंगों को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके उद्घाटन से क्षेत्रीय लोंगों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीढ़ी मेहइयाँ में स्थित पहलाद बाबा के नाम से मशहूर तालाब पर स्थित पहलाद बाबा देव स्थान पर लोंगों की मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से मांगी गई मुरादे अवश्य पूरी होती है जिससे यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं को अपनी मुरादों को लेकर आना जाना लगा रहता है और दुर्गा पूजा के बाद इसी तालाब में क्षेत्र की मूर्तियों का विसर्जन भी किया जाता है जिससे यहाँ मेला भी लगता है। किन्तु यहाँ कोई भी शौचालय न होने से महिलाओं और पुरुषों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिससे उन्हें खुले में शौच के लिये जाना मजबूरी थी। स्थानीय लोंगों की मांग पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने पहलाद बाबा धाम के लिये सामुदायिक शौचालय को स्वीकृत कराया। स्वीकृत हुए शौचालय और स्नानागार का वार्ड नं017 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ सूरज कुमार ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन करते हुए शौचालय की आधारशिला रखी। डॉ सूरज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि अब यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को खुले शौच नही जाना पड़ेगा और राहगीरों को भी इसका लाभ मिलेगा। शौचालय के उद्घाटन की खबर से क्षेत्रीय लोंगों में खुशी की लहर दौड़ गयी और लोंगों ने जिला पंचायत सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामसभा भीखुपुर प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप सिंह, देव शरण यादव, रामखेलावन तिवारी, भगवती प्रसाद तिवारी, बालाजी, मातादीन, हीरा मोदनवाल, संतोष सेठ, बबलू सेठ आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार