शनिवार की देर रात चोरों ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के तीन घरों को बनाया निशाना

शनिवार की देर रात चोरों ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के तीन घरों को बनाया निशाना

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर के गांव पूरे अहिरन में शनिवार देर रात चोरों ने तीन घरों में नकब लगाकर चोरी को अंजाम दिया। विदित हो कर्म राज यादव, धर्मराज यादव, राममूर्ति यादव, के घर में चोरों ने नकब लगाकर गृहस्थी के सामान के साथ नगद तथा जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घर के लोग बाहर सो रहे थे चोरों ने पीछे से नकब लगाकर गृहस्थी का सारा सामान लेकर चंपत हो गए। सुबह घर के लोग जब उठे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था उसमें कर्म राज के यहां से सोने की अंगूठी सोने की ताबीज 5000 नगदी तथा धर्मराज के यहां से 3 बोरी गेहूं ,चावल ,पैर की बिछिया तथा चांदी के जेवर तथा 10000 नगद और एक मोबाइल चोर उठा ले गए। तथा राममूर्ति यादव के यहां से गृहस्ती का काफी सामान चोर उठा ले गए सुबह जब घर के लोग देखे तो सामान घर का बिखरा पड़ा था फिर उन्होंने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी घटना की लिखित तहरीर चौकी वलीपुर पर दी है। जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज राकेश ओझा मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال