गोमती मित्रों का अद्भुत संदेश: रहेंगी नदियां सुरक्षित तो रहेगा देश सुरक्षित
सुल्तानपुर । देश की आजादी का पर्व स्वाधीनता दिवस गोमती मित्र मंडल परिवार ने सीता कुंड धाम पर अद्भुत तरीके से ध्वजारोहण कर जनमानस को एक संदेश देने का प्रयास किया। यदि हम कहते हैं कि आजादी खुली हवा में सांस लेना है तो हमें उस हवा का भी ख्याल रखना होगा। पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, पेड़ों-नदियों-पहाड़ों को बचाना होगा, प्रदूषण कम करना होगा होगा तभी हम गर्व से कह पाएंगे की आजादी की खुली और साफ हवा में सांस ले रहे हैं। यह कहना था गोमती मित्र मंडल परिवार के संरक्षक रतन कसौधन एवं प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन का जो उन्होंने गोमती नदी की मध्य धारा में नाव के सहारे ध्वजारोहण कर उपस्थित गोमती मित्रों को संबोधित करते हुए कहा। प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने गोमती मित्रों व नगर वासियों से अपील की कि आजादी के इस पर्व पर सभी संकल्प लें कि हमें नदियों को बचाने का पूरा प्रयास करना होगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राजेंद्र शर्मा, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, प्रदीप कसौधन, राजेश पाठक, अजय प्रताप सिंह, देवेंद्र विक्रम सिंह, सेनजीत कसौधन दाऊ, अमित कसौधन, वासु, दिव्यांश आदि।
Tags
विविध समाचार