यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने के लिए रूट डायवर्जन का होगा सख्ती से पालन: टीएसआई

यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने के लिए रूट डायवर्जन का होगा सख्ती से पालन: टीएसआई

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। शहर के बीचो-बीच गोपालदास पुल के निर्माण को लेकर नगर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था सुचार रूप से व्यवस्थित करने में मौजूदा टीएसआई छोटेलाल को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है,टीएसआई छोटेलाल को एकसाथ कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है,नगर की यायायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ ही डग्गामारी, हेल्मेट, सीटबेल्ट, काली फिल्म तथा शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकना, तथा सबसे ज्यादा समस्या शहर में चलने वाले सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का एकसाथ छूटने का समय यातायात व्यवस्था को अनियंत्रित बना रहा है। बावजूद इसके टीएसआई छोटेलाल का कहना है की पूर्व में रहे टीएसआई अनूप सिंह के द्वारा यातायात व्यवस्था काफी कुछ व्यवस्थित किया गया है। उसी को और मजबूती से पालन कराने के लिए हम अपनी टीम के साथ काम कर रहे है। उन्होंने बताया की हमारा प्रयास नगर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाए रखना। पयागीपुर से अमहट, दरियापुर, शाहगंज, डाकखाना चौराहा, दिवानी चौराहा, डीएम आवास के सामने से गोलाघाट, बस स्टाप, कुड़वार नाका, अस्पताल चौराहा, अमहट चौराहा आदि स्थानों से रूट डायवर्जन का पालन करवाना है, जिससे आम लोगों की यात्रा निर्विघ्न चले। ईमरजेंसी वाहनों को गंतव्य तक पहुंचने में बाधाएं ना उत्पन्न हो, इसलिए शहर के सभी चौराहों पर एक सब इंस्पेक्टर(टीएसआई) को लगाया गया है। ई-रिक्शे से लेकर भारी वाहन व चार चक्का वाहनों के प्रवेश को लेकर डायवर्जन किया गया है। टीएसआई छोटेलाल ने बताया की यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्व गंभीर कार्यवाई होगी। उन्होनें वाहन चालको से अपील करते हुए कहाकि गोपालदास पुल के निर्माण तक सही और व्यवस्थित यातायात के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال