आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खिलौने व खेलकूद के सामान किये गये वितरित

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खिलौने व खेलकूद के सामान किये गये वितरित

केएमबी अजय कुमार पाल
सुलतानपुर 12 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायतीराज विभाग एवं युवा कल्याण प्रा0वि0दल विभाग द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद मेनका संजय गाँधी द्वारा सभी ब्लाकों के 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों व 70 युवक मंगल दल को खिलौने व खेल कूद के सामान का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सांसद महोदया, भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायकगण का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सांसद महोदया सहित समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा उपलब्ध कराये गये खिलौने सभी ब्लाकों के 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित किये गये। इस अवसर पर खेल के सामान जैसे- पजल, डैशबोर्ड, हाथी, घोड़े, मेज, कुर्सी, कुकिंग के सामान, अल्फान्यूमेरिक चार्ट सहित आदि उपलब्ध कराये गये। सांसद महोदया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खिलौने के सामान वितरित किये गये। इसी प्रकार शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये खेल के सामान  युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद महोदया से वितरित कराये गये। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी समन्वय से आयोजित किया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال