सदर विधायक के प्रयास से बांदा को मिलेगा 24 घन्टे पानी, स्वराज कालोनी से होगी शुरूआत

सदर विधायक के प्रयास से बांदा को मिलेगा 24 घन्टे पानी, स्वराज कालोनी से होगी शुरूआत


बिसण्डा नगर पंचायत की सभी पाइप लाइन बदली जायेगी, 35 करोड स्वीकृत

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला


बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा शासन को दिए गये प्रस्तावों के सापेक्ष बांदा नगर के वार्ड नं0 14 स्वराज कालोनी हेतु 24×7 पेजलापूर्ति योजना की स्वीकृति की गयी है तथा इस प्रयोजना की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति करते हुए शासन द्वारा नगर निकाय अनुभाग-5 को अनुमोदित लागत रू0 1585.07 लाख के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में रू0 258.23 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत वार्ड नं0 14 स्वराज कालोनी के निवासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करायी जायेगी तथा बिना किसी मोटर पम्प आदि की सहायता के उनके घरों की छतों पर स्थापित टंकियों में जलापूर्ति दी जायेगी। इसके साथ-साथ नगर पंचायत बिसण्डा पुर्नगठन पेयजल योजना की स्वीकृति अमृत 2.0 योजनान्तर्गत शासन द्वारा की गयी है। इस प्रयोजना की अनुमोदित लागत रू0 3527.93 लाख है तथा उक्त के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप मे रू0 572.46 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस योजन के अन्तर्गत नगर पंचायत बिसण्डा में पुरानी एवं जर्जर हो चुकी पाईपलाइनों को बदलने का कार्य, पेयजल अपूर्ति हेतु नवीन टंकियों का निर्माण एवं नये ट्यूबवेलों की स्थापना आदि का कार्य किया जायेगा। इन दोनो प्रयोजनाओं की कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 निर्माण खण्ड, जल निगम (नगरीय) बांदा होगी। अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम नगरीय श्री गौरव चैधरी जी द्वारा बताया गया कि जल्द ही स्वीकृत प्रयोजनाओं की टेण्डर प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण कर, इस कार्य योजनाओं पर कार्य शुरू कराया जायेगा। सदर विधायक द्वारा उनकी विधान सभा में इन दो बडी पेयजल योजना की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री जी, उ0प्र0 सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال