बाराबंकी हादसा: 3 मंजिला इमारत गिरी, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत तो कई अन्य मलबे में दबे
केएमबी संवाददाता
बाराबंकी। देर रात 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। 3 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई जबकि कई लोग अभी मलबे में दबे हैं। परिवार के 12 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि जो घर गिरा है। वह 20 साल पुराना था। बाद में कमजोर नींव पर ही तीन मंजिला बिल्डिंग बनवा ली। घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हाशिम नाम के व्यक्ति का 3 मंजिला गिर गया है। हादसे के वक्त घर में 16 लोग थे। सभी सो रहे थे। हादसे में अब तक 12 का रेस्क्यू किया गया है। इसमें 2 की मौत हो गई। 4 अभी मलबे में दबे हैं। एनडीआरएफ की टीम निकालने की कोशिश कर रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर बिग्रेड और पुलिस के 100 से ज्यादा लोग रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं। डॉग स्कवॉयड को भी बुलाया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाके जैसी तेज आवाज से उनकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो हाशिम का पूरा मकान गिर चुका था। घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे में हाशिम की बेटी रोशनी (22) और इस्लामुद्दीन के बेटे हकीमुद्दीन (25) की मौत हो गई। जबकि हाशिम की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब (10), महक (12), बेटा समीर (18), सलमान (25), सुल्तान (28) घायल है। इसके अलावा, जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60) को गंभीर चोटें आई। वहीं मो. आजम (18) पुत्र मो. हाशिम और अलतमस (11) पुत्र इस्लामुद्दीन को डिस्चार्ज कर दिया है।
Tags
विविध समाचार