विद्युत समस्याओं को लेकर भाकियू (अराजनीतिक) करेगा एसी कार्यालय का घेराव

विद्युत समस्याओं को लेकर भाकियू (अराजनीतिक) करेगा एसी कार्यालय का घेराव

 केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव करेगा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक  संगठन। आगामी 15 सितंबर को क्षेत्र में बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनपद के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव करने का भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने ऐलान किया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के  जिला महासचिव कर्मराज द्विवेदी ने बताया कि बिजली समस्याओं को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या, बिजली बिल बकाया वसूली में विद्युत कर्मियों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। महासचिव कर्मराज द्विवेदी ने बताया मुख्य समस्या जनपद केएनआई उपकेंद्र से जुड़ी है जहां ओदरा कमनगढ़ व भोये गांव में कई शिक्षण संस्थाओं व कुछ अन्य व्यक्तियों के शहरी कनेक्शन होने के बावजूद भी लगभग 20 वर्षों से 24 घंटे किसानों को बिजली मिल रही थी लेकिन अचानक बिना कोई जानकारी दिए इन ग्राम पंचायत को देहात फीडर से जोड़ दिया गया है जिससे किसानों को खेती करने में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बातचीत के दौरान संगठन महासचिव कर्मराज द्विवेदी ने कहा कि 4 सितंबर दिन सोमवार को अपनी मांगों को लेकर संगठन अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपेगा। यदि 15 सितंबर के पहले समस्याओं का समाधान न किया गया तो संगठन अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही अधीक्षण अभियंता की होगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال