संयुक्त चिकित्सालय बिरसिंहपुर के औचक निरीक्षण में कमियों पर बिफरे सीएमओ

संयुक्त चिकित्सालय बिरसिंहपुर के औचक निरीक्षण में कमियों पर बिफरे सीएमओ

केएमबी संवाददाता

बिरसिंहपुर, सुलतानपुर। अपने विभाग के ढीले व जंग खाए नटबोल्ट को सही करने को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी प्रतिदिन किसी न किसी पीएचसी, सीएचसी का औचक निरीक्षण करते रहते है और गल्तियों पर त्वरित कार्यवाही भी करते रहते है। इसका खौफ साफतौर पर स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों पर दिखाई देता है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी 100शैया संयुक्त चिकित्सालय बिरसिंहपुर पहुंचे। बारीकी से निरीक्षण के बाद सेमरी बाजार, पखनपुर, डीहढग्गूपुर व सुदनापुर का भी औचक मुआयना किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने अनुउपस्थित स्वास्थ कर्मियों को चेताते हुए कहाकि सरकार की योजनाए आम जनमानस को तभी मिलेगी जब आप लोग समयबद्ध रहकर अपनी ड्यूटी करेगें। शासन स्तर पर मरीजों के लिए जो भी योजनाएं है, उसे लक्ष्य तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने सख्त लहजे में कहाकि यदि पीएचसी, सीएचसी पर डाक्टर या कर्मचारियों के चलते कमियां मिली तो उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने ड्यूटी समय में गायब मिले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश जारी करते हुए जवाब तलब किया है। सीएमओ के तेवर से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال