अधिवक्ताओ ने किया भव्य हनुमान चालीसा का पाठ
नई दिल्ली। माडल टाउन में दिल्ली के सैंकड़ों वकीलों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती ।विदित हो कि माडल टाउन पार्क में अवैध मज़ार बनी हुई है जोकि पहले एक मज़ार थी अब इनकी संख्या पाँच हो चुकी है। पार्क को अवैध मज़ार के नाम पर कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी ज़मीन को हड़पने का कुचक्र चल रहा है उसकी का एक हिस्सा ये भी है। जिस प्रकार से उत्तराखंड में सरकारी ज़मीन पर बने हुए अवैध मंदिर और मज़ार को तोड़ा जा रहा है उसी तरह दिल्ली में क्यूँ नही? सरकारी ज़मीन को अवैध क़ब्ज़े से मुक्त करवाने के लिए दिल्ली में प्रयास क्यूँ नही किए जा रहे है? इस अवसर पर वकीलों के साथ साथ माडल टाउन में रहने वाले लोग भी सम्मिलित हुए जिन्होंने स्पष्ट कहा कि ये अवैध मज़ार यहाँ से हटनी ही चाहिए। इस अवसर पर संदीप त्यागी, आदेश भारद्वाज, दीपक त्यागी, जितेंद्र त्यागी, अक्षय शर्मा, केवल किशन कौल हरेंद्र, योगी, पंकज चंदन आदि सैंकड़ों लोग उपस्थिति रहे।
Tags
विविध समाचार