शोहदो ने खींचा छात्रा का दुपट्टा, साइकिल से गिरी छात्रा की मौत, पुलिस ने मारी गोली
अंबेडकरनगर। छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले आरोपियों को पुलिस ने पैर पर गोली मारी है। बताया जा रहा है पुलिस तीनों को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान शहवाज और फैसल पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगे। जिन्हें सरेंडर के लिए बोला गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गन तान दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एनकाउंटर में दोनों को पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया जा रहा है। मालूम हो कि 12वीं में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा गुरुवार को स्कूल गई थी लेकिन घर वापस आते समय 3 युवकों की छेड़खानी में छात्रा की जान चली गई। रास्ते में एक बाइक से जा रहे दो युवक उससे छेड़खानी करने लगे। जब लड़की ने विरोध किया, तो युवकों ने उसे थप्पड़ मारा और उसका दुपट्टा खींच लिया।इससे लड़की सड़क पर लड़खड़ाकर गिर गई। तभी पीछे से आ रही गाड़ी ने उसको तेज टक्कर मार दी। जिससे छात्रा के जबड़े और सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Tags
अपराध समाचार